आशियाना संस्कार समिति ने ग्राम पंचायत रमखिरिया ब्लॉक शहपुरा जिला जबलपुर में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया जिसमें 500 पौधों का रोपण किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा, महिलाएँ एवं ग्रामीणों ने सहभागिता की। आशियाना संस्कार समिति की फ़ाउंडर प्रेसिडेंट पुष्पलता पटेल उपस्थित रहीं। समाजसेवी रिचा सेनगुप्ता, रवि, सौरव नामदेव एवं सौरव दुबे आदि उपस्थित रहे (01 सितंबर 2025)
ग्राम पंचायत मगर्मुहा, विकासखंड शाहपुरा (जबलपुर) में आशियाना संस्कार समिति के कार्यक्रम में `एक पेड़ माँ के नाम` में सपत्नीक श्री पुष्पलता सिंह पटेल जनभागीदारी से ४०० पौधे रोपे।
समिति के सचिव मनीषा पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जागेन्द्र सिंह साथ रहे (13 अगस्त 2025)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समनापुर घाट जिला नरसिंहपुर में पौधारोपण कार्यक्रम (10 जुलाई 2025)
65वें जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम (28 जून 2025)
प्रमाण-पत्र एवं पाठ्य सामग्री वितरण समारोह
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम (05 जून 2025)
नर्मदा तट के 6 गांवों में पौधा रोपण करेगी आशियाना संस्कार समिति, ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से मांगा सहयोग (05 जून 2025)
मांगरोल घाट में माँ नर्मदा जी को नमन
पानी पीने के उपयोगी साधनों का निर्माण
जरारु धाम में समीक्षा करते माननीय सांसद प्रहलाद सिंह जी पटेल, विधायक लखन जी पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल एवं क्षेत्रीय नागरिक
आज सपरिवार और सहयोगियों के साथ जरारुधाम गौ अभ्यारण्य की सैर। (04 अगस्त 2024)
परम पूज्य श्री श्री बाबा श्री जी के सत्संग स्थल अमरकंटक में समिति ने स्वच्छता एवं सेवा अभियान किया। (23 मई 2024)
जरारूधाम गौ अभ्यारण्य में लम्बे अरसे बाद सपरिवार भोग पाया।
सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से नये दायित्व के साथ भेंट की। पूर्ववत स्नेह व अभिनंदन के लिए सभी का आभार। (18 जनवरी 2024)
गौ-अभ्यारण्य जरारूधाम में भूमि से निकले नए जलस्त्रोत एवं रोपण कर सभी गौ-सेवकों से कुशल क्षेम जाना (07 अगस्त 2023)
आज जरारूधाम गौ अभ्यारण्य मगरोन, जिला दमोह में
माननीय सांसद प्रहलाद सिंह जी पटेल जी के साथ,
श्री राजेन्द्र सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में "राष्ट्रीय युवा दिवस" स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं जल साक्षरता कार्यशाला में सम्मिलित हुआ।(12 जनवरी 2022)
माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी , केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन (राज्यमंत्री ) भारत सरकार ने @EaseMyTrip द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह में 08 आंक्सीजन कंसंट्रेटर दिये जाने पर धन्यवाद दिया. 10000डोज डेक्सामेथासोन आशियाना संस्कार समिति जबलपुर methylprednisolone 1000,गौ-अभ्यारण जरारूधाम। (15 मई 2021)
जिला चिकित्सालय दमोह की माँग के अनुसार डेक्सामेथासोन इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए” आशियाना संस्कार समिति” का आभार जिसने 8664 डोज की पहली किश्त सिविल सर्जन श्रीमतितमोली को सौंपी। (23 अप्रैल 2021)
अन्नकूट कार्यक्रम, जरारुधाम (06 नवंबर 2021)
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वछता शपथ, गोष्ठी कार्यशाला अभियान एवं
स्वच्छता रैली, प्लास्टिक उन्मूलन (01-15 अगस्त 2018)
जरारुधाम गौशाला पौधारोपण में नर्मदाखंड सेवा संथान के नेतृत्व पौधा रोपण किया गया, आशियाना संस्कार समिति,
वृहद पौधारोपण कार्यक्रम (21 जुलाई 2018)
आशियाना संस्कार समिति द्वारा आयोजित कौशल मेला में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी और आशियाना संस्कार समिति की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पलता सिंह पटेल ने युवाओं को संबोधित किया (11 जनवरी 2018)
रक्तदान से महादान तक – सेवा में समर्पित एक पावन पहल(26 दिसंबर 2017)
तेंदूखेड़ा में आशियाना संस्कार समिति द्वारा आयोजित एक दिया शहीदों के भारत माता की जय। (22 अक्टूबर 2017)